New Health and Wellness Centers Approved in Surasand 12 Buildings to Enhance Community Health Services 12 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का होगा निर्माण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNew Health and Wellness Centers Approved in Surasand 12 Buildings to Enhance Community Health Services

12 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का होगा निर्माण

सुरसंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत 12 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए बीएमएसआईसीएल को स्वीकृति मिली है। राधाउर और सहनियापट्टी के भवन तैयार हैं और संचालित हो रहे हैं। अन्य स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on
12 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का होगा निर्माण

सुरसंड। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड के कुल 12 उप स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के भवन निर्माण के लिए बीएमएसआईसीएल को राज्य स्वास्थ्य समिति से स्वीकृति मिल गई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इसमें से राधाउर एवं सहनियापट्टी का भवन बनकर तैयार हो चुका है। साथ ही दोनों भवन पूर्ण रूप से संचालित हो रहे हैं। बिजली और सौर उर्जा से संचालित दोनों भवनों में सभी प्रकार की जांच टेलीमेडिसिन और पुरुष महिला शौचालय लैब एमएमडीपी क्लिनिक, प्रसव कक्ष तथा सामान्य मरीजों के लिए तीन बेड अलग से, औषधि वितरण काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही वहां पर पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मियों के रहने के लिए एक दो बीएचके फ्लैट भी बनाया जा चुका है, जो सभी सुविधाओं से सुव्यवस्थित भवन है।

ठीक उसी तरह जवाही, मझौरा, धनाढ़ी, कोआरी, सिमियाही, सुंदरपुर एवं कोरियाही में भवन निर्माण किया जाना है। साथ ही सोन्दही, पररी और मरुकी में भी वैसे ही भवन का निर्माण के लिये बीएमएसआईसीएल से निविदा की मंजूरी हो चुकी है। इससे प्रखंड में आम जनों की स्वास्थ्य सुविधा गुणवत्ता पूर्ण रूप से मिलने से प्रखंड वासियों में खुशी का माहौल है। इन भवनों के निर्माण के बाद वर्तमान में कार्यरत सभी हेल्थ व वेलनेस सेंटरों का अपना भवन प्राप्त हो जाएगा।

ज्ञात हो कि एक भवन निर्माण का कुल निर्माण लागत 55 लाख रुपए हैं। इस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड अंतर्गत भवन निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग का 6 करोड़ 60 लाख रुपए सरकार द्वारा व्यय किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. राम किशोर सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सदरूद्दीन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कृष्णनंदन कुमार, प्रधान लिपिक अमित भारती आदि ने विभाग को बधाई दी है।

प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अमन कुमार, कार्यपालक सहायक शैलेंद्र कुमार, नीतू कुमारी स्टाफ नर्स, फैमिली प्लानिंग काउंसलर धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसटीएस दीपक कुमार एवं समस्त पदाधिकारी एवं कर्मियों ने इसके लिये सभी जनप्रतिनिधियों के इस कार्य के लिये धन्यवाद और बधाई दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।