ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीनेपाली सांसद को चार दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

नेपाली सांसद को चार दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

नेपाल में गिरफ्तार सांसद प्रमोद साह को बुधवार को चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिला अदालत के न्यायाधीश तीर्थ प्रसाद केसी ने यह फैसला सुनाया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय धनुषा ने...

नेपाली सांसद को चार दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 18 Oct 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में गिरफ्तार सांसद प्रमोद साह को बुधवार को चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिला अदालत के न्यायाधीश तीर्थ प्रसाद केसी ने यह फैसला सुनाया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय धनुषा ने छानबीन के लिए 10 दिन का समय मांगा था। इस दौरान सांसद प्रमोद साह ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है।

ज्ञात हो कि सोमवार को गुर्दा रोग से छटपटा रहे नेपाली कांग्रेस के नेता दिलीप सहगल की पीड़ा को देखते हुए दो घंटे विलंब से उड़ रही वुद्ध एयर के फ्लाईट के कर्मचारी से पूछताछ के दौरान तू-तू मैं-मैं हो गयी थी। गुस्साए सांसद ने वहां तोड़फोड़ कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर नेपाल से लेकर भारतीय क्षेत्रों में खूूब चर्चा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें