ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीएनडीए सरकार जरूरी: मंगल पांडेय

एनडीए सरकार जरूरी: मंगल पांडेय

सीतामढ़ी जिले में विधान सभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को एनडीए नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी...

एनडीए सरकार जरूरी: मंगल पांडेय
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 06 Nov 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी जिले में विधान सभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को एनडीए नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने बथनाहा व बाजपट्टी में चुनावी सभा को संबोधित किया। बाजपट्टी में एनडीए प्रत्याशी डॉ. रंजू गीता के पक्ष में सभा की। बथनाहा हाईस्कूल मैदान में सभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जंगलराज को आने से रोकने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी ही होगा। तभी बिहार में विकसित व भयमुक्त समाज का निर्माण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि मौका मिला तो क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बथनाहा व मझौलिया में बड़े अस्पताल का निर्माण करेंगे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार राम को भारी मतों से जिताने की अपील की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि पहले जिला से राजधानी पटना पहुंचने में पूरा दिन लग जाता था। वहीं, अब राज्य के किसी कोने से लोग पांच घंटे में पटना पहुंच रहे हैं। हर घर में गैस सिलेंडर एवं बिजली पहुंच चुकी है। कोरोना काल में पूरे छह महीने तक मोदी सरकार ने मुफ्त राशन वितरण करने के असंभव काम को संभव करके दिखाया है। सभा में पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर ने क्षेत्र के विकास के लिए एनडीएम प्रत्याशी के समर्थन में मत मांगा। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास ने की। संचालन विपुल मिश्रा ने किया। सभा में पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, सुफल झा, रामचन्द्र सिंह, प्रो. उमेश चन्द्र झा, माधवेन्द्र सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें