Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNDA Assembly Level Meeting Held in Parihar to Strengthen Coalition Ahead of 2025 Elections
एनडीए का  विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

एनडीए का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित

संक्षेप: परिहार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता और जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा ने बैठक का संचालन किया। आगामी 29 अगस्त को एनडीए...

Wed, 20 Aug 2025 01:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

परिहार। प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। वहीं संचालन जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा ने की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगामी 29 अगस्त को परिहार उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पांचो घटक दलों के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बैठने एवं व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी गठबंधन के सभी दल मिलकर निभाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से अपने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में कोई कोताही नहीं बरतूंगा। परिहार विधायक गायत्री देवी ने मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि पांचो राष्ट्रीय नेताओं की चर्चा से स्पष्ट है कि एनडीए पहले से ही मजबूत है और 2025 के विधानसभा चुनाव में हम 225 से अधिक सीटें जीतकर लौटेंगे। बैठक में जदयू जिला संयोजक हरिद्वार पटेल, जदयू विधानसभा प्रभारी परिहार रामेश्वर साहनी, जदयू मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, गोपी ठाकुर, लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष बेचू पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदुमन साह, शिवशंकर कुशवाहा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री अंकुश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।