Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNational Lok Adalat Resolves 297 Cases and Recovers Over 50 Lakh in Shivhar
राष्ट्रीय लोक अदालत में 297 मामलों का निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 297 मामलों का निष्पादन

संक्षेप: शिवहर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 297 मामलों का निष्पादन किया गया और 50 लाख 57 हजार 350 रुपए की वसूली हुई। यह अदालत लोगों को त्वरित और किफायती...

Sun, 14 Sep 2025 01:47 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 297 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 50 लाख 57 हजार 350 रुपए की विभिन्न मामलों में वसूली की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जिला जज सह एडीजे प्रथम महेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। वही संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत, लंबित और सुलहनीय मामलों को आपसी सहमति से सुलझाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य लोगों को सुलभ, त्वरित और किफायती न्याय दिलाना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लोक अदालत न केवल न्यायालय में मुकदमों का बोझ कम करती हैं, बल्कि समाज में आपसी समझ और सहयोग को भी बढ़ावा देती हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन को लेकर अलग-अलग बेंचों का गठन किया गया था। बेंच में न्यायिक अधिकारियों के अलावा अधिवक्ताओं को शामिल किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए कुल 6 हजार 644 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था। जिसमें से 297 मामलों का निष्पादन किया गया तथा समझौता के माध्यम से 50 लाख, 57 हजार 350 रुपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कुल 297 मामलों में से न्यायालय से संबंधित लंबित 117 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 25000 रुपए की वसूली की गई। इसके अलावा बैंक ऋण एवं अन्य मामलों से संबंधित कुल 180 वादों का निष्पादन किया गया। जिसमें 50 लाख 32 हजार रुपए की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित कुल 584 मामलों में पक्षकारों को नोटिस भेजा गया था। जिसमें से 117 केस का निष्पादन किया गया। मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के अलावा जीपी प्रभाशंकर नारायण सिंह तथा जिला बार एसोसिएशन के महासचिव शशि सुमन सहित अन्य उपस्थित थे।