तस्वीरें बनाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश
सीतामढ़ी के डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य व आरोग्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग, चित्रकारी, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राचार्य...

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य व आरोग्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग, चित्रकारी, निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें नौवीं से 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वस्थ शरीर , लिंग भेद था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा ने की। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरा की अभिलाषा कुमारी के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्वास्थ्य आरोग्य दूत दिनेश ठाकुर समेत वरीय शिक्षक मो. आफताब आलम, प्रयोगशाला सहायक इंद्रदेव राय, शिक्षक डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सुबोध कुमार, मो. अंजूम रेजा, ज्योति, राज कुमार ठाकुर, रामकृपाल र्प्रसाद आदि का सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार छात्रा सलोनी कुमार को दिया गया। इसी तरह प्रियांशु कुमार को द्वितीय व जागृति कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।