शिवहर में नमाजियों ने घर पर ही अदा की ईद की नमाज
जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। इसके...

जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। इसके एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी। कोरोना ने ईर्द पर्व की रूप रेखा ही बदल दी। लोग ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल कर ईद की नमाज अदा करने के बदले मुंह से अथवा मोबाइल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारक बाद दी।
ईद पर्व पर भी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। शिवहर नगर के अलावा नगर के चिकनौटा, गडहिया, सुगिया एवं हनुमान नगर सहित अन्य गांवों में पूरे श्रद्धा के साथ ईद पर्व मनाया गया। करोनो माहामरी को लेकर इस बार अन्य वर्षो की तुलना में ईद का उत्साह कम दिखा। लेकिन इसके बाद भी ईद को लेकर हर उम्र के लोगों में खासा उत्साह के साथ पर्व मनाया। सुबाह से ही नये-नये रंग बिरंगी परीधानों में सजधज कर लोग ईद की खुशियां मनाने में लग गये। लोगों ने ईद की मुबाारकवाद देने के बाद पकवान खाये। यह दौर दिन भर चलता रहा। इसके पूर्व चांद दिखते ही सोमवार की शाम में शहर से लेकर देहात लोगों ने एक-दूसरे को विभिन्न माध्यम से ईद की बधाई दी। साथ ही दूध व सेवई आदि की खरीददरी की। नगर के सुधा मिल्क पार्लरों में दुध देर शाम तक लगी रहे। पुरूष जहां ईद को लेकर सामग्रियों की खरीददारी की। वही महिलाएं इस अवसर पर विभिन्न पकवान बनाने की तैयारी में लग गयी। महिलाएं घर में सेवई की खीर, शीर खुरमा एवं अन्य तरह के पकवान बनाने में लगी रही। साथ ही बच्चियां एवं महिलाएं मेहंदी रचाने व रंग विरंगी परिधानों में सजने में लगी रही।
सुरक्षा के किये गये थे खास इंतजाम
शिवहर। जिले में ईद के अवसर पर शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रवंध किये गये थे। विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सर्तक दिखा। सुरक्षा को लेकर शिवहर नगर के विभिन्न चौक- चौराहों पर पुलिस बल तैनात थें। वही संवेदनशील गांवों में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये थें। ईद के अवसर पर शांन्ति बनाये रखने को लेकर जगह-जगह गश्ती अभियान भी चलाया गया।
सादगी से मना ईद उल फितर का पर्व
पुरनहिया। मोहब्बत,इंसानियत व भाइचारे का महान पर्व ईद उल फितर सोमवार को सादगी पूर्वक मनाया गया।कोरोना महामारी के कारण अधिकांशत:मुस्लिम समाज अपने घर मे ही नवाज अदाकर एक दूसरे को बधाई दी।मस्जिदों मे बहुत कम लोग पहुंच सके। इस अवसर पर सजने वाली मिठाई की दूकानें भी कम संख्या में पहुंच सकी।चक सोनौल गांव स्थित मस्जिद मे अगल बगल के गांव के मुस्लिम भाईयों ने सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नवाज अदा की।
उल्लासपूर्ण माहौल में मनी ईद
डुमरी कटसरी। ईद उल फितर का पर्व सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन के कारण ईदगाहों मे पारंपारिक रूप से ईद की नमाज पर लोगों की भीड़ नहीं दिखी ।अधिकांश मुसलमान भाईयों ने अपने घरों से ही ईद की नमाज अदा की।लाकडाउन का असर ईदगाहों के आसपास लगने वाले मेले पर भी दिखा। लोगों ने सादगी केसाथ ही ईद पर्व मनाया।
