ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमां सीता की धरती का होगा विकास

मां सीता की धरती का होगा विकास

लोजपा की सरकार बनी तो अयोध्या की तर्ज पर मां सीता की धरती का भी विकास किया जाएगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार की संभावना बढ़ेगी। उक्त बातें शनिवार को बेलसंड व रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से...

मां सीता की धरती का होगा विकास
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 01 Nov 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लोजपा की सरकार बनी तो अयोध्या की तर्ज पर मां सीता की धरती का भी विकास किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार की संभावना बढ़ेगी। उक्त बातें शनिवार को बेलसंड व रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा में पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने कही। रून्नीसैदपुर के मानिकचौक स्थित हाईस्कूल में लोजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी के समर्थन में आयेाजित सभा में चिराग पासवान ने कहा कि नल जल योजना भष्र्टाचार का पिटारा है। उन्होंने लोजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी को जीताने की अपील की। सभा में पिंटू चौधरी, राजेश चौधरी, नीरज कुमार झा आदि मौजूद थे। परसौनी के जनता उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभा में मुंगेर की घटना पर सरकार की आलोचना की। सभा को ऋतिकेश झा, संगीता सिंह, प्रतिभा कुमारी आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें