Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMeeting on Voter List Revision Held in Sitamarhi District
20 अगस्त तक मतदाताओं का कागजात करें अपलोड : डीएम

20 अगस्त तक मतदाताओं का कागजात करें अपलोड : डीएम

संक्षेप: सीतामढ़ी में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडे ने बीएलओ के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर बैठक की। नए प्रारूप के अनुसार, 2003 की सूची के साथ मिलान करना आवश्यक है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को...

Tue, 19 Aug 2025 01:38 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडे ने रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सभी बीएलओ के साथ बैठक की। जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का जो नया प्रारूप प्रकाशन हुआ है। उससे और 2003 के मतदाता सूची में मिलान किया जाना है। इसमें कार्य संतोषजनक नहीं है। डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 20 अगस्त तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि जितने भी मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में है और जिनका डॉक्यूमेंट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। वैसे मतदाता से बीएलओ संपर्क करें और नियमानुसार उन सभी मतदाताओं का डॉक्यूमेंट अपलोड करना सुनिश्चित करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही परिलक्षित नहीं होनी चाहिए। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।