ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में शहादत दिवस मनाया गया

पुपरी में शहादत दिवस मनाया गया

शहर के जैतपुर मुहल्ला स्थित प्रलेस कार्यालय में हिन्दी-उर्दू एकता मंच व शहीद रामफल मंडल विचार केन्द्र के तत्वावधान में शहादत दिवस मनायी गई। 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शाहिद...

पुपरी में शहादत दिवस मनाया गया
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 26 Aug 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के जैतपुर मुहल्ला स्थित प्रलेस कार्यालय में हिन्दी-उर्दू एकता मंच व शहीद रामफल मंडल विचार केन्द्र के तत्वावधान में शहादत दिवस मनायी गई। 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शाहिद हुए अनुमंडल क्षेत्र के सभी वीर सपूतों को याद किया गया। शुभारंभ भाई रघुनाथ प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि हमने जांबाज सेनानियों की शहादत की बदौलत आजादी पायी। अतुल कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला। पप्पू मंडल ने शहीद रामफल मंडल के व्यक्तित्व पर चर्चा किया। साहित्यकार रामबाबू नीरव ने कहा कि यहां के शहीदों के त्याग और बलिदान का पुस्तक अतीत की परछाईंया में खोजपूर्ण आलेख है। विनोद विहारी मंडल व शायर आसिफ करीम ने कहा कि इतिहास ने स्थानीय शहीदों को भूलाकर स्थानीय लोगों की भावना को कुचल दिया है । कार्यक्रम में राहुल चौधरी, रामदेव पंडित, संजय चौधरी, यूएस करुणाकर, स्वतंत्र शांडिल्य, रमेश पटेल, सीताशरण चौधरी, लालजी मंडल, संजय भारती, शानू कुमार, मो. जफीरूल्लाह आदि ने विचार रखे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें