सीतामढ़ी में केरोसिन तेल के दाम में फिर हुई कमी
किरोसिन तेल के दाम में लगाताद कमी आ रही है। पुन: एक बार तेल के दाम में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है। मई माह के लिए जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अधिकतम विक्रय मूल्य 15.40 रुपये प्रति लीटर...

किरोसिन तेल के दाम में लगाताद कमी आ रही है। पुन: एक बार तेल के दाम में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है। मई माह के लिए जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अधिकतम विक्रय मूल्य 15.40 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण व विभिन्न कारणों से पेट्रोलियम प्रोडक्ट के मूल्य में लगातार कमी आ रही है। जिसका प्रभाव किरोसिन तेल पर भी हुआ है। अप्रैल माह में किरासन तेल का मूल्य करीब 10 रुपया कम किया गया था।
सीतामढ़ी जिले में मार्च 2020 में सभी कर एवं परिवहन खर्च लेकर किरोसिन तेल का अधिकतम थोक विक्रेता मूल्य 35.90 रुपया था। जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा विक्रय मूल्य 36.90 रुपया लिया जाता था। अप्रैल माह में मूल्य कम होने से किरासन तेल का थोक विक्रय मूल्य अधिकतम 25.79 रुपया और जन वितरण प्रणाली दुकान में विक्रय मूल्य 26.79 रुपया था। अब पुन: मई माह में किरोसिन तेल का मूल्य में लगभग 12 रुपये की कमी आई है। जिसके कारण सीतामढ़ी जिले में किरोसिन तेल का न्यूनतम थोक मूल्य 13.68 और अधिकतम 14.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत न्यूनतम विक्रय मूल्य 14.68 तथा अधिकतम 15.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया विभिन्न प्रखंडों में तेल के मूल्य में थोड़ा सा अंतर आ जाता है। चुकि परिवहन खर्च बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि यह मुल्य तबतक जारी रहेगा जबतक कि पुन: दर संशोधित नहीं किया जाता है।
जिले में 15 हजार नये राशनकार्ड बने : सीतामढ़ी राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडो में नये राशनकार्ड बनाये जा रहे हैं। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में हुए सर्वेक्षण के आधार पर जल्द से जल्द नए राशनकार्ड लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को डीएम ने निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इस कार्य मे कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
