ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीकस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पाया दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन

कस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पाया दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिकस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य अनुसार नहीं हो पायाकस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य अनुसार नहीं हो पायाकस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य अनुसार...

कस्तूरबा विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पाया दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 17 Jun 2019 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के चिह्नित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन नहीं किया जा सका है। इसका खुलासा बुनियादी स्कूल डुमरा में आयोजित संसाधन शिक्षकों (आरटी) व पुनर्वास विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक में हुई। मौके बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा समन्वयक श्रीनारायण सिंह ने संभाग के कार्यप्रगति की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि जिले के चार कस्तूरबा विद्यालयों में 25-25 सीटों पर दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन का निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसमें कस्तूरबा विद्यालय डुमरा में 21, बथनाहा में 20, बाजपट्टी में छह व परसौनी में अब तक मात्र आठ दिव्यांग बालिकाओं का नामांकन किया जा सका है। संभाग प्रभारी ने आरटी, बीआरपी को नामांकन का निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने तथा बालिकाओं का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में हो रहे दिव्यांग बच्चों का सर्वे कार्य को सफल बनाने के लिए डीपीओ द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा। बैठक में दिव्यांग बच्चों के लिए देय परिवहन भत्ता, यू-डायस प्लस ऑकड़ा में 21 प्रकार का घोषित दिव्यांगता को प्रविष्टि कार्य आदि की समीक्षा की गई। साथ ही आरटी, बीआरपी व पुनर्वास विशेषज्ञों का संविदा अवधि विस्तार के लिए आवश्यक रिपोर्ट की मांग की गई। मौके पर कृष्ण मुरारी ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार, अशोक मिश्रा, अवधेश त्रिपाठी के अलावा सभी आरटी व पुनर्वास विशेषज्ञ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें