चोरौत में चार दिवसीय मां काली की पूजनोत्सव में उमड़ रही भीड़
चोरौत के मां काली मंदिर में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई। आचार्यों ने मध्य रात्रि में चार दिवसीय पूजा की शुरुआत की। श्री श्री 108 मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस...
चोरौत, एक संवाददाता। चोरौत दुर्गा चौक स्थित मां काली मंदिर परिसर में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ ही मां काली की पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी। गुरुवार को ही आचार्यों ने मध्य रात्रि में मां काली की विधिवत चार दिवसीय पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी। पंडित आचार्यों ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली की पूजा अर्चना आराधना व महाआरती की गयी। श्री श्री 108 मां काली पूजा समिति की अध्यक्ष सतीश राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी चार दिवसीय मां काली की पूजा विधि विधान से किए जाने की बात कही है। आयोजन समिति के सचिव नील कमल पाठक ने बताया कि मां काली की पूजा के साथ साथ आयोजन समिति के द्वारा आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं दुसरी ओर चोरौत पूर्वी पंचायत के कोकन गांव में भी कलश स्थापना के साथ ही चार दिवसीय मां काली की विधिवत पूजा अर्चना शुरुआत की गयी है। संध्याकालीन आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।