Joint Operation by SSB Seizes 255 kg of Ganja Worth 11 Lakh from Nepal तस्करी कर लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsJoint Operation by SSB Seizes 255 kg of Ganja Worth 11 Lakh from Nepal

तस्करी कर लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

सुरसंड में एसएसबी की 48वीं और 51वीं वाहिनी ने नेपाल से लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई भिट्ठा बाजार के पास की गई। गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 4 Oct 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
तस्करी कर लाई जा रही 255 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

सुरसंड। एसएसबी 48वीं और 51वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से लाई जा रही बड़ी खेप गांजा को बरामद किया है। यह कार्रवाई भिट्ठा बाजार के समीप छापेमारी के दौरान की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में कुल 255 किलो गांजा और एक उजले रंग की बलेनो कार (बीआर 06 सीयू-6751) जप्त की गई है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद तस्कर जवानों को देखते ही फरार हो गए। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और तस्करों की पहचान के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।

पुलिस एवं एसएसबी की इस संयुक्त सफलता को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, लेकिन तस्करों के भाग निकलने से स्थानीय लोग निराश हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में लगातार तस्करी की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।