बालक वर्ग में ज्ञान गंगा ने विद्या भारती को हराया
सीतामढ़ी में आयोजित 12वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्या भारती और ज्ञान गंगा के बीच पुरुष वर्ग का मैच हुआ। विद्या भारती ने 112 रन बनाये, लेकिन ज्ञान गंगा ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।...
सीतामढ़ी। जानकी स्टेडियम डुमरा में जिला क्रिकेट संघ व नार्दर्न सहयोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वां इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीसरा मैच विद्या भारती बनाम ज्ञान गंगा के बीच हुआ । प्रथम सत्र में आयोजित बालक वर्ग का मैच ज्ञान गंगा और विद्या भारती के बीच कराया गया । इसमें मैच का उद्घाटन विद्या भारती के डायरेक्टर अखिलेश कुमार ठाकुर तथा ज्ञान गंगा के डायरेक्टर सुरेंद्र सुमन के द्वारा किया गया । वही विद्या भारती के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । विद्या भारती ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 112 रन बनाये। जवाब में उतरी ज्ञान गंगा की टीम महज 16.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्ञान गंगा के पुरुषोत्तम को दिया गया। द्वितीय सत्र में बालिका वर्ग का मैच ज्ञान गंगा और जान भारती के बीच कराया गया । जिसमें मैच का उद्घाटन ज्ञान गंगा के शिक्षक सुष्मिता कुमारी,एवं ज्ञान भारती के शिक्षक अंजना कुमारी के द्वारा किया गया । ज्ञान भारती पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा । ज्ञान भारती की तरफ से की तरफ से आयुषी कुमारी ने 16 एवं मुन्नी कुमारी ने 15 रनो का योगदान दिया । वहीं ज्ञान गंगा की तरफ से गेंदबाजी करती हुई सोनाली ने 2,संजना और फ़िरदोष ने 1-1 विकेट चटकाई । वहीं जवाब में उतरी ज्ञान गंगा विद्यापीठ की टीम 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 43 रन ही बना सकी । जिसमें ज्ञान गंगा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनामिका 2 और चांदनी 2 रनों का योगदान दिया । ज्ञान भारती की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सपना ने 4 और कविता ने 2 और सौम्य,मुन्नी,स्नेहा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया । विमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्ञान भारती की सपना को दिया गया। वहीं मैच के बीच टाइनी टोट्स के डायरेक्टर एहतशाम हुसैन, डीपीएस के प्रिंसिपल बादल सिंह, एसडीसीए की तरफ से सीईओ श्याम किशोर प्रसाद,पंकज सिंह,अखिलेश सिंह,विवेक मिश्रा उपस्थित रहे । अंपायर के रूप में सुंदरम तथा अंकेश, स्कोरर वैभव तथा निशांत,कॉमेंटेटर लक्ष्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।