डुमरा क्रिकेट क्लब की बैठक रविवार को हुई। इसमें इस बार भी जनवरी के दूसरे सप्ताह अमर प्रकाश वर्मा मेमोरियल अंतर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष अमिताभ सिंह नंदन ने कहा कि यह प्रतियोगिता जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने को इच्छुक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक किया जा सकेगा। मौके पर उपाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद, अमर कुमार, पंकज कुमार सिंह, कृष्ण रंजन वर्मा, ब्रजेश नंदन, पंकज कुमार अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार, रीतेश रमण सिंह, विवेक मिश्रा आदि थे।
अगली स्टोरी