Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIntensive Preparations for Peaceful and Fair Assembly Elections in Sitamarhi
कम प्रतिशत मतदान वाले केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

कम प्रतिशत मतदान वाले केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

संक्षेप: सीतामढ़ी में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी कोषांगों की समीक्षा की। डीएम रिची पांडेय ने निर्देश दिए कि सभी कोषांग...

Mon, 15 Sep 2025 11:23 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी में तेजी आ रही है। चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कमर कस ली है। जिसको लेकर सोमवार को समाहरणायल के विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने किया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया। वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के कार्यों की नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया। विशेष रूप से ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन कोषांग, नामांकन कोषांग, मीडिया, व्यय एवं अनुश्रवण तथा स्वीप कोषांग को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए इन कार्यों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निर्देश दिया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। जिससे विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। स्वीप कार्यक्रम चलाने का निर्देश : डीएम ने सभी नोडल पदाधिकारियों को शीघ्र बैठक आयोजित कर अपने-अपने कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों को दायित्वों से अवगत कराने और आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से कार्मिक प्रबंधन कोषांग को कर्मियों की उपलब्धता का सही आंकलन करने, प्रशिक्षण कोषांग को छोटे-छोटे ग्रुप में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, मीडिया कोषांग को निर्वाचन से संबंधित सूचनाएं समय पर संकलित कर उपलब्ध कराने, प्रचार-प्रसार तथा स्वीप कोषांग को पिछली बार कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष जागरूकता गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की समय पर पहचान कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।