39 केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के बीच इंटर परीक्षा आज से
जिले के 39 केन्द्रों पर एक फरवरी से शुरू होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 39...
सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले के 39 केन्द्रों पर एक फरवरी से शुरू होने वाली बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 39 केन्द्रों पर कुल 29,116 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 14,355 छात्र व 14,761 छात्राएं शामिल हैं। सीतामढ़ी सदर अनुमंडल मुख्यालय में 30 केन्द्रों पर परीक्षा संचालित की जाएगी। इसी तरह पुपरी अनुमंडल में सात व बेलसंड अनुमंडल में दो केन्द्रों पर परीक्षा होगी। इन सभी केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। रविवार को पूरे दिन केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था के लिए सीट प्लानिंग में केन्द्राधीक्षक व सहायक जुटे रहे। परीक्षार्थियों की सीट प्लानिंग का काम पूरा कर लिया गया है। एक बड़े बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहीं 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती रहेगी। परीक्षा कक्ष में वीक्षकों को एक जगह जमा रहने के बजाए भ्रमणशील रहने व परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक गाइडलाइन दी गई है।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
जिले में सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा से इंटर परीक्षा की निगरानी की जाएगी। प्रत्येक केन्द्रों पर अंदर व बाहर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गये है। वहीं परीक्षा के गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। केन्द्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है।
10 मिनट पहले प्रवेश जरूरी
जिले में इंटर की परीक्षा दो पाली में संचालित होगी। प्रहली पाली 9:30 बजे से होगी। इससे10 मिनट पहले 9:20 तक प्रवेश कर जाना होगा। वहीं दूसरी पाली 1:45 बजे से होगी। परीक्षार्थियों को1.35 बजे तक प्रवेश कर जाना होगा। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन: जिले के इंटर परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। केन्द्रों पर सैनेटाइजेशन की व्यवस्था समेत परीक्षार्थियों के प्रवेश व निकासी के समय शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा।
एक बेंच पर बैठेंगे मात्र दो परीक्षार्थी
जिले के सभी 39 केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में इंटर परीक्षा संचालित कराने के लिए एक बड़े बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति दी गई है। केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थियों को बैठाने को कहा गया है। जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ ने कहा है कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी बैठे पाए गये तो केन्द्राधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
