Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीInspection of Chhath Ghats for Festival Preparedness by SDO Isteiaq Ali Ansari

एसडीओं ने छठ घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

पुपरी के एसडीओं इश्तेयाक अली अंसारी ने छठ पर्व को लेकर नगर परिषद जनकपुररोड के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी और पोखरों की सफाई का जायजा लिया और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 11:35 PM
share Share

पुपरी। छठपर्व को लेकर एसडीओं पुपरी इश्तेयाक अली अंसारी ने नगर परिषद जनकपुररोड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। एसडीओं ने बुधनद नदी, लाल पोखर, पुपरी छठियाही पोखर, झझिहट पोखर व अन्य छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए सफाई कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओं ने नदी व पोखर, तालाबों में छठ पूजा के दौरान बच्चों की संख्या अधिक रहने पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। प्रशासनिक स्तर पर घाटों पर चिकित्सीय व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की आवश्यकता जताई। एसडीओं के साथ नगर ईओ केशव गोयल व इंजीनियर विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें