ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीयुवाओं के मोबाइल पर मैसेज भेज योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

युवाओं के मोबाइल पर मैसेज भेज योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

अब जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छत्राओं को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर सात निश्चय कार्यक्रम के आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत युवाओं...

युवाओं के मोबाइल पर मैसेज भेज  योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 22 May 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

अब जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छत्राओं को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर सात निश्चय कार्यक्रम के आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत युवाओं के विकास के लिए संचालित कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी जाएगी। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

शनिवार को कलेक्ट्रेट में आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा डीईओ को निर्देश दिया गया कि जिले में 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची उनके दूरभाष संख्या सहित डीआरसीसी को उपलब्ध कराएं। ताकि डीआरसीसी के आईटी सुपरवाइजर द्वारा समूह में मैसेज भेज कर सभी छात्र- छात्राओं को इन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें