Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीIndependence Day SP Anant Kumar Rai Highlights Sheohar s Contribution and Police Reforms

बेहतर पुलिसिंग के लिए कई बदलाव किये, अपराध में आयी गिरावट: एसपी

शिवहर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी अनंत कुमार राय ने शिवहर जिले के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान की सराहना की। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग, अपराध और नशा मुक्त शिवहर की प्रतिबद्धता जताई। महिला सुरक्षा...

बेहतर पुलिसिंग के लिए कई बदलाव किये, अपराध में आयी गिरावट: एसपी
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 16 Aug 2024 06:53 PM
share Share

शिवहर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। स्वतंत्रता आंदोलन में शिवहर जिले का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी लोगों को अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाने की जरूरत है। उक्त बातें एसपी अनंत कुमार राय ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिवहर जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए कई तरह के बदलाव किए गए हैं। अपराध मुक्त एवं नशा मुक्त शिवहर बनाने के लिए हर स्तर पर पुलिस तत्पर है। सरकार द्वारा पुलिस व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में तीन नए थाना शुरू किए गए हैं। वही तीन थानों में भवन निर्माण के प्रक्रिया चल रही है। महिलाओं की समस्याओं की समाधान तथा सुरक्षा को लेकर को लेकर भी पुलिस तत्पर है। सभी थाने में महिला हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है जहां 24 घंटे सुविधा उपलब्धहैं। जिले के सभी थाने में ऑनलाइन फिर की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी थाने का ईमेल जारी किया गया है। जिले के सभी थाने में क्विक रिस्पांस टीम कार्यरत है। पुलिस प्रशासन एवं आम लोगों के सहयोग से जिले में विगत दिनों में अपराध के क्षेत्र में काफी गिरावट आई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर ढंग से कम कर आम लोगों को सहयोग करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें