IGNOU January 2025 Admission Process Begins for Online and Distance Learning इग्नू में नामांकन व पुन: पंजीकरण आवेदन 31 जनवरी तक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIGNOU January 2025 Admission Process Begins for Online and Distance Learning

इग्नू में नामांकन व पुन: पंजीकरण आवेदन 31 जनवरी तक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 24 Dec 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू में नामांकन व पुन: पंजीकरण आवेदन 31 जनवरी तक

सीतामढ़ी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) से नामांकन एवं पुन: पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। एसआरके गोयनका कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र पर सभी कोर्सो के लिए 31 जनवरी तक आवेदन फार्म जमा किया जा सकेगा। इसकी जानकारी गोयनका कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र समन्वयक डॉ. जगजीवन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी कार्यक्रमों में इच्छा के अनुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के तहत स्थापित अध्ययन केंद्रों एवं विषयों का चयन कर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र से प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) तथा डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) के तहत आईडी बनाना अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थी नामांकन के लिए अपने ही ईमेल आईडी तथा मोबाइल फोन नंबर का प्रयोग करें, ताकि भविष्य में इग्नू पाठ्यक्रम से संबंधित सूचना प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के तहत उत्तर बिहार के 10 जिले सम्मिलित हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार नामांकन के लिए समीपवर्ती अध्ययन केंद्र का चुनाव कर सकते हैं। इग्नू में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकाम, बीलिब. बीसीए, एमसीए, एमबीए सहित विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हैं।

एससी व एसटी कोटि के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा:

इग्नू में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी एवं बीकॉम में नि:शुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की जाती है। इग्नू में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण की योजनाओं एवं छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलता है। इग्नू अपने विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। विद्यार्थी इसका उठा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।