Honoring SP Manoj Kumar Tiwari at Janaki Stadium in Sitamarhi क्रिकेट संघ ने एसपी को किया सम्मानित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHonoring SP Manoj Kumar Tiwari at Janaki Stadium in Sitamarhi

क्रिकेट संघ ने एसपी को किया सम्मानित

सीतामढी में जानकी स्टेडियम डुमरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्थानांतरित एसपी मनोज कुमार तिवारी को मिथिला पाग और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम रिची पाण्डे ने एसपी के कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 31 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट संघ ने एसपी को किया सम्मानित

सीतामढी। जिला क्रिकेट संध के तत्वावधान में सोमवार को जानकी स्टेडियम डुमरा में सम्मान समारोह आयोजित की गई। जिसमें सीतामढ़ी के स्थानांतरित एसपी मनोज कुमार तिवारी को मिथिला पाग, अंगवस्त्र एवं जानकी उद्भव का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संध की ओर से डीएम रिची पाण्डे ने प्रदान किया। आगत अतिथियों का स्वागत संध के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने किया। मौके पर डीएम ने एसपी श्री तिवारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अधिकारियों का आना जाना तो लगा रहता है, लेकिन उनके दारा किए गए कार्य और कृति ही शेष रह जाती है।एसपी श्री तिवारी ने कहा कि माता जानकी की जन्मस्थली पर कार्य करने का एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ। डीएसपी सदर ने एसपी श्री तिवारी के खेल के प्रति उनके अभिरुचि की चर्चा की। मंच का सचालन नवनीत कुमार ने किया। मौके पर जिला कबड्डी संध सचिव पंकज कुमार सिह, विवेक मिश्रा समेत खिलाड़ी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।