Healthcare Milestone Cesarean Delivery Facility Launches in Sitamarhi s Belstand Hospital अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव की सुविधा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHealthcare Milestone Cesarean Delivery Facility Launches in Sitamarhi s Belstand Hospital

अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव की सुविधा

सीतामढ़ी के अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है, जिससे मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। यह सुविधा क्षेत्र की 2.5 लाख आबादी को लाभ पहुंचाएगी। अब ग्रामीणों को बाहर जाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव की सुविधा

सीतामढ़ी। वर्ष 2024 स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धियों वाला रहा। गुजर रहे साल के अंतिम माह दिसंबर में अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव की सुविधा गर्भवती महिलाओं को मिलना शुरू हो गया है। अनुमंडल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की सुविधा हो जाने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में भी कमी होगी। यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला के लिए भी उपलब्धि है। सदर अस्पताल के बाद अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में भी सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिलने लगी है। सिजेरियन डिलीवरी से क्षेत्र के करीब ढ़ाई लाख की आवादी को लाभ होगा। अनुमंडल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की सुविधा से परसौनी प्रखंड, रून्नीसैदपुर प्रखंड सहित पड़ोसी जिला शिवहर के तरियानी प्रखंड व पिपराढ़ी प्रखंड के कुछ क्षेत्र के लोगों को नजदीक होने का लाभ मिलेगा। अब सिजेरियन डिलीवरी को लेकर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। लोगों को घर के निकट ही मुफ्त सुविधा मिलने लगी है। खास कर ग्रामीण इलाका व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को बाहर जाने में काफी परेशानी होती थी। साथ ही खर्च भी अधिक होता था। अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में यह सुविधा होने से लोगों को समय व पैसा दोनों की बचत होगी।

ब्लड बैंक का हो निर्माण :

अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में सिजेरियन प्रसव शुरू होने के बाद अब ब्लड बैंक की जरूरत है। उम्मीद है कि आने वाले नए वर्ष 2025 में अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में जल्द ही ब्लड बैंक की भी सुविधा हो जाएगी। जिसको लेकर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद अन्य बीमारियों जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता होगी। यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं सर्जन चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।