Health Awareness Campaign in Sitamarhi Focus on Preventing Female Foeticide and Improving Healthcare मनियारी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHealth Awareness Campaign in Sitamarhi Focus on Preventing Female Foeticide and Improving Healthcare

मनियारी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉल

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भ्रूण हत्या, वेक्टर जनित बीमारियों, यक्ष्मा और आयुष्मान कार्ड के बारे में जागरूकता के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रीगा चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
मनियारी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉल

सीतामढ़ी। बेटी नहीं बचाओगे तो बेटा कहां से लाओगे, स्वस्थ्य रहें स्वस्थ्य समाज का करें निर्माण आदि समाज सुधारक श्लोग्नों के साथ मनियारी पोखर पर भ्रूण हत्या के रोकथाम, वेक्टर जनित, यक्ष्मा व आयुष्मान कार्ड को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगती यात्रा की तैयारी का अंतिम रुप दिया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री गुरुवार को रीगा चीनी मिल का शुभारंभ व मिल प्रबंधन के साथ गन्ना किसानों से वार्तालाप के बाद मनियारी में अपने महत्वकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली के साथ पंचायत सरकार भवन से जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का समेकित रुप से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। बुधवार को प्रभारी सिविल सर्जन अमृत किशोर के नेतृत्व में पूरी स्वास्थ्य महकमा मनियारी में सीएम के आगमन की तैयारी में जुटी रही। बीते दिन राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम के द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपक्रमोंकी जांच के बाद नियमित राष्ट्रीय कार्यक्रमों व स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के बाद पाए गए कमियों को दूर करने को लेकर समीक्षा की गयी। जिसमें खासकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जांच कर लक्ष्य के अनुरुप कार्य निष्पादन की दावा स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी सीएस ने बताया सुधार को लेकर कई कार्रवाई की गयी है। जिसमें प्रभारी से लेकर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी नपे हैं। लेकिन राज्य से मिले टाक्स के अनुरुप लक्ष्य की प्राप्ति की जा रही है। इसी कड़ी में आशा फैसलिटेटरों के 25 प्रतिशत वेतन कटौती के साथ बीएचएम व बीसीएम पर कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।