जरूरतमंद लोगों की मदद करने से मिलती है खुशी
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर डुमरा रोड स्थित तलखापुर के कैथलिक चर्च में तैयारी तेज कर दी गयी हैं। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर रविवार को विशेष...

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान संवाददाता
प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर डुमरा रोड स्थित तलखापुर के कैथलिक चर्च में तैयारी तेज कर दी गयी हैं। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर रविवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई। क्रिसमस डे 25 दिसम्बर को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी चार सप्ताह पूर्व से की जा रही है। चर्च के फादर हेनरी डिसूजा के मुताबिक यीशु के आगमन के पूर्व चार सन्डे से तैयारी हो रही है। इसमें पहला सन्डे 28 नवम्बर को आशा का रविवार, दूसरा सन्डे 5 दिसम्बर को विश्वास का रविवार, तीसरा सन्डे 12 दिसम्बर को आनन्द का रविवार और चौथा सन्डे 19 दिसम्बर को शांति का रविवार के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक सन्डे को चर्च में विशेष प्रार्थना की जाती है। जिसमें ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहते हैं। फादर द्वारा यीशु के उपदेश सुनाये जाते हैं। यीशु मसीह के जन्म पर दो दिवसीय भव्य आयोजन 25 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तीसरे रविवार को चर्च में मौजूद श्रद्धालुओं को फादर हेनरी डिसूजा ने प्रभु यीशु को प्रेम, अहिंसा व शांति का दूत बताते हुए उनके पथ पर चलने की जरूरत बताई। उन्होंने तीन बिदुओं पर जोर देते हुए कहा कि आत्म संतुष्टि, मानव सम्मान व जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। यही आनन्द व खुशी पाने का राज है। प्रार्थना सभा में सिस्टर सार्लिंन, जीवन लता, सुशीला, रिया व रौशनी, परमेश्वर, कृष्णा, एलेक्स, रॉबिन, आकाश,कृष्णा पीटर आदि थे। अब चौथा व अंतिम सन्डे 19 दिसम्बर को शांति का रविवार के रूप में प्रार्थना की जाएगी।
