विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची सौंपी
नगर परिषद जनकपुर रोड के सम्मान बोर्ड की प्रथम बैठक नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति ब्रजेश कुमार जालान की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक दिलीप...
नगर परिषद जनकपुर रोड के सम्मान बोर्ड की प्रथम बैठक नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति ब्रजेश कुमार जालान की अध्यक्षता व स्थानीय विधायक दिलीप राय की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में सभी उपस्थित वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्डो में कराए जाने वाले कार्य योजना की सूची सौंपी जिसमें नाला निर्माण, सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है। जिसे सभापति ने प्राथमिकता के आधार पर कार्य को संपादित कराने की बात कही। वहीं बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में जहां जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां स्ट्रीट लाइट लगाने, सुरक्षा को लेकर सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगाने, जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। पार्षद मुरारी कुमार पप्पू ने स्कूल में बच्चों के जाने व आने के समय रेलवे रैक प्वाइंट से चलने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, खराब पड़े स्ट्रीट लाइट चालू कराने, नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दो अमीन को बहाल करने की मांग की। बैठक में उपस्थित विधायक दिलीप राय ने शहर में जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़े लोहिया भवन का उद्धार तथा लोहिया भवन पथ के निर्माण अपने एक्छीक कोष से कराने की बात कही। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया।मौके पर उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, ईओ अतिउर रहमान, वार्ड पार्षद पप्पू मुरारी शिवहरे, श्याम राज, ममता मिश्रा, अनिल कुमार, दिनेश कसेरा, नीरज दास, राजेश कुमार, अकबरी, विलकिस खातून, दौलत देवी,विश्व मोहन दास,गणेश कुमार, प्रियंका मिश्रा, शुभकला देवी, अमीना खातून, सुनैना देवी, जावेद आलम, रामदुलारी देवी,संजीदा खातून सुशीला देवी, कंचन देवी सुनीता देवी,अब्दुल खालिक सैकुल निशा समेत अन्य मौजूद थे।
