ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी515 करोड़ से बनेगा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय

515 करोड़ से बनेगा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय

सीतामढ़ी में पांच सौ 15 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का निर्माण...

515 करोड़ से बनेगा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 27 Feb 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी में पांच सौ 15 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का निर्माण होगा। इसके लिए पटना मे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की हुई बैठक में मुहर

लगा दी है। ये बातें मंगलवार को डुमरा रोड स्थित परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद रामकुमार शर्मा ने कहीं।

उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद किये जनता से किये गये वादे को अपने कार्यकाल में ही पूरा कर दिया। उन्होंने कहा इसके निर्माण के लिए विगत चार वर्षोें से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डुमरा के मुरादपुर कृषि फार्म में 100 छात्र -छात्राओं के लिए मेडिकल कॉलेज एवं 500 बेड का अस्पताल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

कहा कि सुसज्जित कॉलेज एवं हॉस्पीटल, डॉक्टर एवं बच्चों के रहने की व्यवस्था, 15 करोड़

रुपया की लागत से सदर

अस्पताल का आधुनिकीकरण,

17 हेल्थ वेलनेस सेन्टर की स्वीकृति, जिसमें 11 हेल्थ वेलनेस सेन्टर जनता को समर्पित व एसएसबी कैम्प रसलपुर डुमरा में केन्द्रीय विद्यालय निर्माण की स्वीकृति दिलवा कर समस्त जिलेवासियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें