Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीGet new passenger sheds constructed in the blocks soon

प्रखंडों में नए यात्री शेड का निर्माण शीघ्र कराएं

शिवहर। जिले के तीन प्रखंडों में नए यात्री शेड का निर्माण जमीन चिन्हित का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 2 Aug 2024 07:15 PM
share Share

शिवहर। जिले के तीन प्रखंडों में नए यात्री शेड का निर्माण जमीन चिन्हित का शीघ्र कराने तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुड सेमेरिटन के रूप में चिन्हित व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्देश डीएम पंकज कुमार ने डीटीओ को दिया है। उन्होंने यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में दिया। बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में डीटीओ द्वारा बताया गया कि शिवहर जिले में तीन नए यात्री शेड का निर्माण किया जाना है। जिसमें एक पिपराही, एक पुरनहिया तथा एक तरियानी में शामिल है। जिस पर डीएम ने सभी सीओ के माध्यम से सुयोग्य स्थल चिन्हित करने को कहा। समीक्षा के क्रम में डीएम ने डीटीओ एवं एमभीआई को राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा जिले में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के हो रहे निर्माण कार्य का साप्ताहिक निरीक्षण करने एवं निविदा में दिए गए मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश डीटीओ को दिया। बैठक में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी बीडीओ एवं सभी पंचायत के मुखिया के माध्यम से लोगों को जागरुक कर आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीटीओ को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के बारे में मुख्यालय स्तर पर बात करने का भी निर्देश दिया। बताया गया कि शिवहर जिला को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लिए 28 आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी प्रखंडों से सात-सात आवेदन प्राप्त किया जाना है। बैठक में डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, प्रभारी एडीएम प्रमोद कुमार, डीटीओ सिमरन कुमारी तथा ओएसडी आफताब करीम सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें