शोभायात्रा के साथ पांच दिवसीय बोधायन जन्मोत्सव शुरू
भव्य कलश यात्रा के साथ ही रविवार से पांच दिवसीय स्वामी बोधायन जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में कुंवारी कन्या सहित भक्तों की भीड़ उमड़...
बाजपट्टी | एक संवाददाता
भव्य कलश यात्रा के साथ ही रविवार से पांच दिवसीय स्वामी बोधायन जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में कुंवारी कन्या सहित भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब एक किलोमीटर दूरी में माथा पर कलश लेकर कन्याएं चल रही थी। इससे पूर्व अयोध्या से पधारे वेदांती नन्दन दास के मंत्रोच्चार, पुजारी शिवराम दास और यजमान दिलीप कुमार सिंह के द्वारा किए गए अनुष्ठान के साथ ही कलश यात्रा बनगांव गोट स्थित मंदिर परिसर से शुरू हुई। फिर ब्राम्हण टोली, रेलवे स्टेशन, रामजानकी मंदिर, ब्रम्हस्थान, महरानी स्थान होते हुए पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गई। महंत जनार्दन दास के नेतृत्व में रथ पर सवार भगवान श्री राम और माता सीता की मानव प्रतिमूर्ति दर्शनीय थे। देखे केलिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस समूर्ण आयोजन में हरिश्चंद्र कुंवर, सियानन्द सिंह, विजय कुमार सिंह, उदय कुमार झा, मनीष कुंवर, मुकेश कुमार झा, रामप्रवेश सिंह, विमल चौधरी आदि सक्रिय सहयोग कर रहे है। महंत ने बताया कि सोमवार से जयंती समारोह तक रामजी दास रामकथा का वाचन करेंगे।
