ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीफर्जी डीटीओ बनकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते धराया

फर्जी डीटीओ बनकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते धराया

डीटीओ बनकर भिठ्ठामोड़ चौक पर दो टेम्पो चालक से लगभग अठारह हजार रुपये की ठगी करने वाले एक नेपाली व्यक्ति को एसएसबी के सहयोग से भिठ्ठा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर...

फर्जी डीटीओ बनकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते धराया
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 23 Apr 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

डीटीओ बनकर भिठ्ठामोड़ चौक पर दो टेम्पो चालक से लगभग अठारह हजार रुपये की ठगी करने वाले एक नेपाली व्यक्ति को एसएसबी के सहयोग से भिठ्ठा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नकली डीटीओ की पहचान नेपाल के जनकपुरधाम वार्ड 9 महेश कुमार अग्रवाल के पुत्र मनीष कुमार अग्रवान के रूप में की गई। एसएसबी के भिठ्ठा कैम्प इंचार्ज अभिनव कुमार एवं ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पहले चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी टेम्पो चालक अजय चौधरी को कंटाही पोखर के निकट रोककर उसके टेम्पो का कागजात, ड्राईिंवग लायसेंस, आधार कार्ड की जांच किया और उन सभी कागजातों को गलत बताकर उसके टेम्पो को कथित रुप से जब्त कर लिया। इसके बाद टेम्पो छोड़ने के एवज में 17 हजार रुपये की मांग की। 17 हजार रुपये नहीं रहने पर 1500 रुपया टेम्पो चालक से लेकर उक्त टेम्पो को छोड़ दिया। इसके बाद उक्त आरोपी ने धोबियाही टोल भिठ्ठामोड़ निवासी रविन्द्र राम के टेम्पो के कागजात और लाईसेंस को चेक करके उसे भी गलत बताते हुये उसके टेम्पो को कथित रुप से जब्त कर लिया। साथ ही टेम्पो को छोड़ने के एवज में उससे 16 हजार रुपये ऐंठ लिया। घटना के बाद पीड़ित दोनों व्यक्ति को शक होने पर घटना की सूचना भिठ्ठा एसएसबी कैम्प इंचार्ज अभिनव कुमार को देते हुये न्याय की गुहार लगायी। एसएसबी जवानों व भिठ्ठा ओपी पुलिस के सहयोग से आरोपी को सिमियाही रोड के निकट केरोसिन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया गयर। आरोपी के पास से पुलिस को 28 हजार रुपये नकद और विभिन्न बैंकों के दर्जनों पासबुक व एटीएम कार्ड, जमा-निकासी फार्म एवं अन्य कागजात बरामद हुआ है। बरामद किया गया पासबुक विभिन्न लोगों का है। ओपी प्रभारी रामविनय कुमार के अनुसार आरोपी बैंक से लोन फाईनेंस कराने के नाम पर भी ठगी करता रहा है। आरोपी ने इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा उसके पास से दो मोबाईल, दो नेपाली और दो भारतीय सिम, मोहर, पैड सहित कई संदिग्ध कागजात और अन्य सामान बरामद किया गया है। टेम्पो चालक अजय कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें