रौतहट की दलित बस्ती में आठ घर जलकर राख
नेपाल के रौतहट जिले के राजदेवी नगरपालिका वार्ड पांच में आग लगने से आठ घर और लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी, जिसमें रामनाथ हाजरा और दीपेंद्र पासवान सहित आठ परिवार...

बैरगनिया, एक संवाददाता। नेपाल के रौतहट जिले के राजदेवी नगरपालिका वार्ड पांच स्थित दलित बस्ती में हुई अगलगी की घटना से आठ घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात बाबूलाल हाजरा के घर में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग की चपेट में आकर रामनाथ हाजरा, दीपेंद्र पासवान, प्रदीप पासवान सहित आठ परिवारों का घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस चौकी ब्रह्मपुरी, सशस्त्र पुलिस बीओपी बेलबिछबा व गौर नगरपालिका का अग्निशामक यंत्र मौके पर पहुंचकर अग्नि पर काबू पाई थी। अन्यथा और भी घर जलकर खाक हो गयी होती। इधर, घटना के बाबत मधेश प्रदेश सांसद नागेंद्र साह अपनी टीम के साथ पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी और राहत स्वरूप तिरपाल, चावल, बर्तन, गैस चूल्हा, सिलिंडर, आलू, प्याज, नमक, मसाला आदि का वितरण किया है। मौके पर राजदेवी नपा के मेयर धीरेंद्र सिंह, नेका के क्षेत्रीय प्रमुख श्रीराम यादव आदि पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना के साथ राहत मुहैया कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।