Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFire Destroys Umesh Motorcycle Repair Shop 5 Lakh Rupees Worth of Property Lost

भिठ्ठामोड़ चौक पर दो दुकान में लगी आग, लाखों की संपति जलकर राख

गुरुवार रात भिट्ठामोड़ स्थित उमेश मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकान में अचानक आग लग गई। गैस सिलिंडर फटने से आग विकराल हो गई, जिससे 35 हजार नकद और 5 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकानदार ने मुआवजे की...

भिठ्ठामोड़ चौक पर दो दुकान में लगी आग, लाखों की संपति जलकर राख
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 12:11 AM
share Share

सुरसंड। अचानक आग लगने से गुरुवार की देर रात भिट्ठामोड़ स्थित उमेश मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एंड लक्ष्मी मिष्टान भंडार नामक दुकान में नकदी सहित पांच लाख रुपये मुल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इस घटना में दुकान में रखा एक गैस सिलिंडर के फटने से आग ने विकराल रुप ले लिया। जिससे दुकान में रखा फ्रीज, तीन काउंटर, स्पेयर पार्ट्स, धुलाई करनेवाली पंपसेट, 35 हजार नकद सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गया। दुकान के संचालक चोरौत थाना क्षेत्र के मुरलिया गांव निवासी उमेश राय के अनुसार वह रात को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इसके बाद दुकान की देख-रेख के लिये वह पुनः आधी रात को अपने घर से भिट्ठामोड़ अपने दुकान पर आया। वापस उसके घर लौटने के बाद उसके दुकान में आग लग गयी। अगलगी की सूचना पर भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष द्वारा अगलगी की सूचना अग्निशामक वाहन के चालक को दी गयी। जब तक चोरौत से आग बुझाकर अग्निशामक सेवा की गाड़ी भिट्ठामोड़ पहुंचती, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने भिट्ठा थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें