बरहथवा में भीषण आग से तीन दुकानें जली, तीन करोड़ की क्षति
सोनबरसा के बरहथवा बाजार में मध्य रात्रि में आग लग गई। स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशामकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तीन दुकानों को नुकसान हुआ, जिसमें...
सोनबरसा। सर्लाही के बरहथवा नगर पालिका-7 के बरहथवा बाजार में मध्य रात्रि को अचानक आग की लपटें दिखलाई देने लगी। लोग आग बुझाने दौड़े। पुलिस, अग्निशमन सबके प्रयास किया। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक तीन दुकानें जल गयी। आग से लाखों रुपये के नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है। स्थानीय पुलिस कार्यालय बरहथवा के अनुसार, आग से नरेश साह का राजवीर थोक किराना दुकान, विजय दास की आलू दुकान और सरोज राउत कुर्मी की टेलर दुकान का समान आग में जल कर राख हो गया है । बरहथवा डीएसपी गौतम थापा ने प्रारंभिक जानकारी आने तक बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है । डीएसपी थापा के अनुसार, आग लगने से नरेश साह की किराना दुकान को भारी क्षति हुई है। क्योंकि गोदाम में त्योहार के लिए काफी सामग्री रखी हुई थी। आग पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।