ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमारपीट व फायरिंग करने की दोनों पक्ष से प्राथमिकी

मारपीट व फायरिंग करने की दोनों पक्ष से प्राथमिकी

नगर पंचायत बेलसंड वार्ड पांच में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस संबंध में बेलसंड वार्ड पांच निवासी मुस्तफा व पड़राही निवासी शैलेन्द्र कुमार ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मारपीट करने व जान...

मारपीट व फायरिंग करने की दोनों पक्ष से प्राथमिकी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 23 Jun 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत बेलसंड वार्ड पांच में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस संबंध में बेलसंड वार्ड पांच निवासी मुस्तफा व पड़राही निवासी शैलेन्द्र कुमार ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मारपीट करने व जान मारने के इरादे से गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।

पहले पक्ष के मो. मुस्तफा ने आरोप लगाया है कि छोटूु सहनी, चुल्हाई झा व पंकज यादव चार अज्ञात व्यक्ति के साथ ऑटो से आकर मस्जिद रोड में अवस्थित भारत टेंट हाउस के निकट गाली गलौज करने लगा। मना करने पर बुरी तरह से मारपीट की। साथ ही अन्य साथी को लेकर आने की बात कहकर चला गया। करीब ढाई घंटे के बाद सभी ने सद्दाम, नूनू श्रीवास्तव, विकास कुमार, अजीमुद्दीन शाह के साथ आकर गोली बारी करने लगा। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शैलेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रमना बाजार से बरसी का भोज खाकर अपने घर परराही लौट रहा था। रास्ते में मस्जिद रोड में भारत टेंट हाउस के सामने इस्लाम, मलहा, मुस्ताक, उमर, सोनू, इब्रान व फैयाज ने घेरकर गोली चलाया। जिसमें वह बालबाल बच गया। उसके बाद सभी आरोपी उसके भतीजा को बुरी तरह रॉड व बेल्ट से पीटा। आरोपियों ने उसके गले से सोने का चेन, हाथ से चांदी का ब्रास सहित जेब से पांच हजार रुपया निकाल लिया। वहीं साथ आ रहे सद्दाम का बाइक यूपी 16 बी जेड 2096 को तोड़फोड कर नाले में फेंक दिया। थानाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

विभिन्न स्थानों पर मारपीट में दस जख्मी

पुपरी। आपसी व पूर्व विवाद को लेकर विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में दस लोग जख्मी हो गये। जख्मी लोगों मे पुपरी के सूरज साह, मूनहरबा के राम किशोर राय, सुशील राय की पत्नी तपिया देवी, मिथिलेश राय की पुत्री बिसेखी कुमारी, इंद्रेश राय की पत्नी रीना देवी, पूनम देवी, स्व. रामाशीष राय की पत्नी बिसारी देवी, रामनगर के सुशील राय, श्याम राय, विरौली के अबुल कलाम की पत्नी शमीमा खातून शामिल हैं। उक्त लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है।

भूमि विवाद को लेकर दो एफआईआर दर्ज

पुपरी। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी रामनगर बेदौल के राजेश राय व सुशील राय के आवेदन पर पुपरी थाने में अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें राजेश कुमार ने बताया है कि वह अपने घर के दीवाल के पास थे। उसी समय सुशील राय, लालू राय, रामबाबू राय, श्याम राय, संजीव राय, सोनू राय जमीनी विवाद को लेकर उसके ऊपर ईंट फेकने लगे। जिससे वह जख्मी हो गया। उधर, सुशील राय ने बताया है कि वह अपने घर पर थे। उसी समय गणेश राय, राम शरण राय, राजेश राय, मिथिलेश राय, सियाराम राय, रामजश राय, राजेश कुमार, पूजा देवी व सीता देवी आई और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें