देवी-देवता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर केस
पुपरी में हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी और प्रतिबंधित पशुओं के क्रूरतापूर्ण वीडियो वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अमन मिश्रा ने सिंगियाही गांव के चार युवकों को आरोपी बनाया है।...

पुपरी.। सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी व प्रतिबंधित पशुओं के क्रूरतापूर्ण वीडियो वायरल करने को लेकर पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। पुपरी के अमन मिश्रा के द्वारा किए गए एफआईआर में सिंगियाही गांव के मो. मोकिल के पुत्र मो. दिलशाद, मो. चुन्नू के पुत्र मो. शहनवाज, बड़ा वलहा के मो. आलम उर्फ गुलाब के पुत्र मो. फैज व नानपुर वार्ड 02 निवासी मो. कमरे आलम के पुत्र मो. सब्बीर को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में बताया है कि इंस्टाग्राम पर हिन्दू देवी देवता, सनातम धर्म पर अभद्र टिप्पणी की गई हैं। वही प्रतिबंधित पशुओं के क्रूरतापूर्ण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। इससे हिंदू धर्म मानने वाले लोगों के भावना को ठेस पहुंचाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।