Final Opportunity for Bihar s Chief Minister s Girl Upliftment Scheme Beneficiaries to Register by December 31 प्रोत्साहन योजना से वंचित लाभुकों को 31 तक मौका, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFinal Opportunity for Bihar s Chief Minister s Girl Upliftment Scheme Beneficiaries to Register by December 31

प्रोत्साहन योजना से वंचित लाभुकों को 31 तक मौका

सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत वंचित लाभुकों के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका दिया गया है। 414...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
प्रोत्साहन योजना से वंचित लाभुकों को 31 तक मौका

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, बालिका प्रोत्साहन योजना, विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना तथा मुख्यमंत्री एससी व एसटी मेधावृति योजना के वंचित लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए विभाग द्वारा अंतिम मौका दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2022, 2023 व 2024 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का अंतिम मौका दिया गया है। इसके लिए ई-कल्याण पोर्टल को खोल दिया गया है। पोर्टल पर संबंधित लाभुक छात्र-छात्राएं 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस बावत माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि संबंधित छात्र-छात्राओं की सूची एनआईसी द्वारा विकसित ई-कल्याण पोर्टल पर लाभुकों की सूची पूर्व में ही अपलोड कर दी गई थी। समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कतिपय कारणों से बहुत सारे पात्र लाभुकों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। रजिस्ट्रेशन में ये प्रमाण पत्र जरूरी : छात्र लाभुक योजना के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय संबंधित छात्र-छात्राओं के पास उनके अपने नाम का बैंक अकाउंट रहना जरुरी है। बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के बिहार अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।

कॉलेजों में 414 आवेदनों का नहीं किया जा रहा सत्यापन

जिले में कन्या उत्थान योजना के 414 लाभुकों के आवेदन का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते विभागीय स्तर से राशि उपलब्ध रहते भुगतान अटका हुआ है। योजना लेखा डीपीओ रिशु राज कुमार ने बताया कि विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि जिले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आरएसएस महिला कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, किसान कॉलेज बरियारपुर, जेएस कॉलेज चंदौली, एमके कॉलेज भुतही, एमएन राय इंटर कॉलेज बैरगनिया, महिला कॉलेज जनकपुर रोड, पंडित डीडीयूएम कॉलेज बैरगनिया, आर झा कॉलेज सीतामढ़ी, आरबीपी इंटर कॉलेज बैरगनिया, आरआरएमवाई इंटर कॉलेज सीतामढ़ी, एसएलके कॉलेज, एसआरके गोयनका कॉलेज, एसवाई यादव इंटर कॉलेज लालबंदी, सीतामढ़ी इंटर प्लस टू कॉलेज डुमरा, टीवाईकेएस कॉलेज सीतामढ़ी आदि कॉलेजों में कुल 414 आवेदकों कासत्यापन कॉलेज स्तर से पेंडिंग है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 35 सौ से आवेदन का निष्पादन है पेंडिंग:

जिले में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए विभिन्न कारणों से 35 सौ से अधिक आवेदन का निष्पादन पेंडिंग है। इसमें अधिकांश पेंडिंग का मामला बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं रहने तथा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं रहने के कारण बताया गया है। इसी तरह प्रोत्साहन योजना का हजारों आवेदन पेंडिंग पड़ा है। जिसे 31 दिसंबर तक दुरूस्त करा लेने का मौका दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।