Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFilaria Prevention Initiative Launched in Surasand

रात्रि रक्त पट संग्रह को लेकर बैठक

सुरसंड में फाईलेरिया से बचाव के लिए शनिवार को सीएचसी सभागार में बीएलटीएफ की बैठक हुई। डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि फाईलेरिया मच्छर से फैलता है और इसकी जांच रात में की जाएगी। इस संदर्भ में दो स्थानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 11:33 PM
share Share

सुरसंड। फाईलेरिया से बचाव को लेकर स्थानीय सीएचसी सभागार में शनिवार को रात्रि रक्त पट संग्रह से संबंधित बीएलटीएफ का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार ने की। बैठक में सीएचसी प्रभारी डा. आर.के सिंह ने बताया कि फाईलेरिया मच्छर से फैलता है और इससे बचाव ही इसका ईलाज है। बैठक में नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी, नपं उपाध्यक्ष निरंजन मंडल, बीडीओ कृष्णा राम, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, सीडीपीओ, मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद राय उर्फ मोहन राय, किशन कुमार ठाकुर, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, बीएमई अमन कुमार सहित नपं के कई वार्ड पार्षद व प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी डा. सिंह ने बताया कि फाईलेरिया का कीड़ा रात में ही सक्रिय होता है। इसलिये इसका जांच रात में ही हो सकता है। रात्रि रक्त पट संग्रह के लिये विरा शाही उच्च विद्यालय व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहनियापट्टी को चिन्हित किया गया है। जहां छठ के बाद जांच आरंभ हो जायेगा। प्रभारी डा.सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रखंड में लगभग पौने दो सौ फाईलेरिया के मरीज चिन्हित हैं। सभी मरीजों को सीएचसी से एमएमडीपी किट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें