पोर्टल नही खुलने से सैकड़ों किसान फसल क्षति अनुदान से रह जायेंगे वंचित
पिपराही में किसानों का फसल क्षति अनुदान का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। एक सप्ताह से पोर्टल बंद है, जिससे सैकड़ों किसान आवेदन करने के लिए भटक रहे हैं। रतनपुर, पिपराही और मेसौढा के किसान बाढ़ से...
पिपराही। पोर्टल के नहीं खुलने से किसानों का फसल क्षति अनुदान का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। विगत एक सप्ताह से पोर्टल के नही खुलने से किसान आवेदन नही कर पा रहे हैं। हालांकि पूर्व में कुछ किसानों का आवेदन हुआ भी है। लेकिन अभी भी सैकङो किसान आवेदन करने के लिए भटक रहे हैं। साईबर कैफे वालों का कहना है कि पोर्टल खुल ही नही रहा है। आवेदन से वंचित किसानों ने विभाग एवं जिला प्रशासन से बंद पोर्टल को खुलवाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के खासकर रतनपुर, पिपराही तथा मेसौढा गांव के किसानों की धान की फसल बाढ से बर्बाद हो गई है।और अनुदान के लिए किसान जब आवेदन करना चाह रहे तो पोर्टल नहीं खुल रहा है। जिससे आवेदन से वंचित किसानों में मायूसी छाने लगी है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि पोर्टल नही खुला तो सैकङों किसान फसल क्षति अनुदान से वंचित रह जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।