Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFarmers Struggle for Crop Damage Compensation as Portal Remains Unavailable

पोर्टल नही खुलने से सैकड़ों किसान फसल क्षति अनुदान से रह जायेंगे वंचित

पिपराही में किसानों का फसल क्षति अनुदान का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। एक सप्ताह से पोर्टल बंद है, जिससे सैकड़ों किसान आवेदन करने के लिए भटक रहे हैं। रतनपुर, पिपराही और मेसौढा के किसान बाढ़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 3 Nov 2024 12:08 AM
share Share

पिपराही। पोर्टल के नहीं खुलने से किसानों का फसल क्षति अनुदान का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पा रहा है। विगत एक सप्ताह से पोर्टल के नही खुलने से किसान आवेदन नही कर पा रहे हैं। हालांकि पूर्व में कुछ किसानों का आवेदन हुआ भी है। लेकिन अभी भी सैकङो किसान आवेदन करने के लिए भटक रहे हैं। साईबर कैफे वालों का कहना है कि पोर्टल खुल ही नही रहा है। आवेदन से वंचित किसानों ने विभाग एवं जिला प्रशासन से बंद पोर्टल को खुलवाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के खासकर रतनपुर, पिपराही तथा मेसौढा गांव के किसानों की धान की फसल बाढ से बर्बाद हो गई है।और अनुदान के लिए किसान जब आवेदन करना चाह रहे तो पोर्टल नहीं खुल रहा है। जिससे आवेदन से वंचित किसानों में मायूसी छाने लगी है। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि पोर्टल नही खुला तो सैकङों किसान फसल क्षति अनुदान से वंचित रह जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें