ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसड़क ढाला क्षतिग्रस्त रहने से किसानों को परेशानी

सड़क ढाला क्षतिग्रस्त रहने से किसानों को परेशानी

पिपराही से पुरनहिया जाने वाली पथ में बागमती नदी के पिपराही घाट पर बने पुल के उतरी भाग में निर्माणाधीन सड़क ढाला वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जिससे किसानों को खेतों में आने जाने में काफी...

सड़क ढाला क्षतिग्रस्त रहने से किसानों को परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 21 Oct 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

पिपराही से पुरनहिया जाने वाली पथ में बागमती नदी के पिपराही घाट पर बने पुल के उतरी भाग में निर्माणाधीन सड़क ढाला वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जिससे किसानों को खेतों में आने जाने में काफी असुविधा होती है। क्षेत्र के रतनपुर,पिपराही, कटैया,पकङी सहित कई गांव के किसानों को इसी सड़क ढाला से खेती करने के लिए आना जाना होता है।

खेतों में तैयार फसल टायर गाड़ी तथा ट्रैक्टर से लाने में काफी परेशानी होती है। बागमती नदी के उतरी भाग में गन्ना की खेती की जाती है। गन्ना लदे ट्रैक्टर को मुख्य सड़क पर आने के लिए इसी क्षतिग्रस्त ढाला से गुजरना पड़ता है। सड़क ढाला के क्षतिग्रस्त रहने से हमेशा वाहनों के दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पुल निर्माण विभाग द्वारा पुल तथा पहुंच पथ का निर्माण किया गया। वहीं किसानों के लिए महत्वपूर्ण इस सड़क ढाला का निर्माण नहीं कराया गया। क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विभाग को देकर इस सड़क ढाला का निर्माण कराने का अनुरोध किया। किन्तु इस सङक ढाला का निर्माण नहीं हो सका। वर्तमान में खेतों से

मुख्य सड़क की उंचाई तीस फीट से ज्यादा है। क्षेत्र के किसान किसी तरह इस उंचाई को पार कर आ जा रहे हैं। बरसात के दिनों में मुख्य पथ का पानी इसी ढालनुमा सड़क होकर बहता है। जिससे गड्ढा बन जाता है। वहीं मई जून महीने में सङक ढाला पर दो फीट धूल बन जाता है। जबकि इस सड़क ढाला का निर्माण कराकर आने जाने लायक बनाने की जरूरत है। ताकि किसानों को टायर गाड़ी तथा ट्रैक्टर को ले जाने में सुविधा मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें