किसानों को उचित मूल्य पर मुहैया कराएं उर्वरक
सीतामढ़ी में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें किसानों के लिए उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। सदस्यों ने उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की बात की और कृषि पदाधिकारी...
सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। ई किसान भवन बेलसंड के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख अनुजा कुमारी ने की। बैठक में सभी सदस्यों ने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए उचित मूल्य पर उन्हें उर्वरक मुहैया कराया जाए। जिससे किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सदस्यों ने उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक दाम लेने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। कृषि पदाधिकारी को निगरानी करने व उर्वरक कमी होने पर जिला से आपूर्ति कराने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही विभाग की ओर से गांव में जाकर किसानों को सलाह देने की जरूरत बताया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेंद्र किशोर ने कहा कि उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक मुहैया करने के लिए विभाग संकल्पित है। उन्होंने बताया कि गांव में किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक जाकर किसानों को फसल से संबंधित जानकारी देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, बीडीओ एवं क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।