ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 21 तक

सीतामढ़ी में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 21 तक

सीतामढ़ी। आरआरएम यादव कॉलेज में इंटरमीडिएट सत्र 2018-20 के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र कुमार ने कहा है कि कॉलेज में...

सीतामढ़ी में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 21 तक
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 16 Jan 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी। आरआरएम यादव कॉलेज में इंटरमीडिएट सत्र 2018-20 के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र कुमार ने कहा है कि कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा गत 14 जनवरी से संचालित है। लेकिन बड़ी संख्या में परीक्षा अनुपस्थित रह रहे है। उन्होंने कहा है कि इंटर विज्ञान के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा 16 जनवरी तक, कॉमर्स का 18 जनवरी तक व कला संकाय के तहत निर्धारित विषयों का प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी तक कॉलेज में संचालित की जाएगी। इसमें संबंधित सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थित अनिवार्य है। प्राचार्य ने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका सैधांतिक परीक्षा का फाइनल परीणाम रुक जाएगा और इसके लिए संबंधित परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे। प्रायोगिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें