Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीExecutive Engineer inspected the water crisis affected village

कार्यपालक अभियंता ने जल संकट प्रभावित गांव का लिया जायजा

पिपराही। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मो. जुब्बैर ने अधिकारी दल के साथ गुरुवार को...

कार्यपालक अभियंता ने जल संकट प्रभावित गांव का लिया जायजा
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 1 Aug 2024 07:00 PM
हमें फॉलो करें

पिपराही। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मो. जुब्बैर ने अधिकारी दल के साथ गुरुवार को जल संकट से जूझ रहे नयागांव महुआवा गांव का जायजा लिया। उन्होने कहा कि जलस्तर नीचे चले जाने से परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि बंद चापाकल को चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने पानी टंकी का जायजा लिया। तथा इसके संचालन अवधि की जांच पड़ताल की। बताया गया कि पानी टंकी से रिसाव हो रहा है। गांव के कई परिवारों को पानी टंकी से कनेक्शन दिया गया है।
उन्होने पानी टंकी ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता का मानना है कि चापाकल बोर से मोटर द्वारा पानी खींचने के कारण चापाकल से पानी नही निकल रहा है। मालूम हो कि नयागांव महुआवा के ग्रामीण विगत कई दिनों से पानी के लिए परेशान हैं। अधिकांश चापाकल बंद पङा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें