शहरी क्षेत्रों में ऊर्जा बचाने के आसान तरीके और ऊर्जा प्रबंधन की दी गई जानकारी
शिवहर में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी नीलम श्वेता और...

शिवहर 3- प्रशिक्षण कार्यक्रम दीप जलाकर उद्घाटन करते अधिकारी गण शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) द्वारा शनिवार को ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ शिवहर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी नीलम श्वेता तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को ऊर्जा बचत और ऊर्जा के समझदारी से इस्तेमाल के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में काम करने के लिए तैयार करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 से अधिक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास और प्रभाकर झा ने प्रतिभागियों को आसान उदाहरणों के ज़रिए बताया कि कैसे नगर निकायों में बिजली की बचत की जा सकती है और इससे क्या फायदे होंगे। इस दौरान प्रशिक्षकों ने बिजली की बचत और समझदारी से इस्तेमाल करने,पानी बचाने की तकनीक,बिजली बचाने वाली मोटर और पंपिंग सिस्टम,सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग,टिकाऊ (सतत) भवन कैसे बनाएँ,नगरपालिका क्षेत्रों में ऊर्जा बचाने के आसान तरीके,ऊर्जा प्रबंधन की निगरानी और असर का आकलन कैसे करें, ये सभी जानकारी दी। शिवहर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने ब्रेडा के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि,"ऊर्जा की बचत आज की ज़रूरत है। नगर निकाय इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से अधिकारियों की सोच बदलेगी और काम में सुधार आएगा।कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस तरह की पहल को समय-समय पर दोहराने की जरूरत पर ज़ोर दिया, ताकि नगरपालिका क्षेत्रों में बिजली और ऊर्जा के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




