ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीफुलवारी में सीता-राम मिलन देख हुए भावविभोर

फुलवारी में सीता-राम मिलन देख हुए भावविभोर

विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी सीतामढ़ी व जनकपुरधाम में तेजी से चल रही है। जनकपुरधाम में तीन दिसंबर से सात दिवसीय महोत्सव की नगर भ्रमण के साथ शुरू...

फुलवारी में सीता-राम मिलन देख हुए भावविभोर
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 05 Dec 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

जनकपुरधाम | एक संवाददाता

विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी सीतामढ़ी व जनकपुरधाम में तेजी से चल रही है। जनकपुरधाम में तीन दिसंबर से सात दिवसीय महोत्सव की नगर भ्रमण के साथ शुरू है। महोत्सव के दूसरे दिन फुलवारी मिलन का आयोजन किया गया। जानकी मंदिर की पुष्पवाटिका में फुलवारी मिलन का मंचन अयोध्या से आये राम लीला मंडली के कलाकारों ने किया। कलाकारों ने दिखाया कि दोनो भाई जनकपुरधाम नगर भ्रमण के बाद गिरिजा स्थान (फूलहर) बाग पहुंचते हैं। बाग के फूल देखकर मोहित हो गये थे राम-लक्ष्मण: बाग में तरह-तरह के फूल देख दोनों भाई मोहित हो जाते हैं। लक्ष्मण फूल तोड़ने के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो माली उसे डांटते हैं। इसी समय सीता अपनी सखियों के साथ बाग में पहुंचती हैं। उसी फुलवारी में सीता और राम एक दुसरे को देखते हैं। दोनों एक दूसरे को देखने में इतना खो जाते हैं कि सखियां सीता जी का ध्यान हटाने की कोशिश करती हैं। लेकिन वे टस से मस नहीं होती हैं। जानकी मंदिर के महंथ ने बताया कि रामायण के अनुसार उसे समय सीता राम को मन ही मन ही जीवन साथी मानने के लिए गिरिजा माता की पूजा करती हैं। कार्यक्रम देखने केलिए विभिन्न जगहों से सैकड़ों लोग पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें