Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEleven Star Juniors Triumph in Ashutosh Nandan Singh Memorial Cricket League
एलेवन स्टार जूनियर्स रही विजयी
शिवहर में चल रहे आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में एलेवन स्टार जूनियर्स ने न्यू स्टार जूनियर्स को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर एलेवन ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यू...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 11:13 PM

शिवहर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का पांचवां मुकाबला रविवार को एलेवन स्टार जूनियर्स तथा न्यू स्टार जूनियर्स के बीच हुआ। जिसमें एलेवेन स्टार विजयी रही। टॉस जीतकर एलेवेन स्टार जूनियर्स ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण न्यू स्टार जूनियर्स दिया। न्यू स्टार जूनियर्स के सभी बल्लेबाज महज 15वें ओवर में हीं मात्र 67 रन बनाकर आउट हो गए। 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलेवेन स्टार जूनियर्स ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।