ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीतीन वर्ष पूरा कर चुकी शिक्षा समितियों का होगा पुनर्गठन

तीन वर्ष पूरा कर चुकी शिक्षा समितियों का होगा पुनर्गठन

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन वर्षो का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया...

तीन वर्ष पूरा कर चुकी शिक्षा समितियों का होगा पुनर्गठन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 14 Jun 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन वर्षो का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। कोरोना महामारी के मौजूदा हालात सामान्य होने के बाद विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने एसएसए डीपीओ को गाइडलाइन दिया है। इसके आलोक में कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षा समिति की जगह नई शिक्षा समिति का पूनर्गठन को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। एसएसए डीपीओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने सभी बीईओ को शिक्षा समितियों का पुनर्गठन कराने के लिए दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि वैसे प्रारंभिक विद्यालयों जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का पूरा हो गया है अथवा जून तक पूरा होने वाला है, वहां पुनर्गठन की कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने पर शिक्षा समिति का पुनर्गठन कराने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्कूल बंद हैं। उधर, बिहार शिक्षा परियोजना के भीएसएस मीडिया संभाग प्रभारी महेश कांत राय ने बताया कि तीन वषार्े का कार्यकाल पूरा होने वाले शिक्षा समितियों का पुनर्गठन को लेकर लॉकडाउन से पूर्व ही सभी बीईओ व बीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है। कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने पर समिति का पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें