ईकेवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा नाम
सीतामढ़ी में अनुमंडल कार्यालय बेलसंड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक हुई। प्रभारी एसडीओ ऋषभ कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी 31 दिसंबर तक नहीं होगा, उनका नाम राशन कार्ड सूची से...
सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय बेलसंड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी एसडीओ ऋषभ कुमार ने की। प्रभारी एसडीओ ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी 31 दिसंबर तक नहीं होगा उनका नाम राशन कार्ड सूची से कट सकता है। उपभोक्ताओं का अभी तक ईकेवाईसी नहीं हुआ है। उनका अभिलंब 31 दिसंबर तक करा लें। एसडीओ ने सभी डीलरों को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के मृत और पलायन कर चुके उपभोक्ताओं की सूची संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। जिससे ऐसे उपभोक्ता का नाम राशन कार्ड सूची से हटाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विक्रेताओं को दिये गए आधार सीडिंग का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।