ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीरैक प्वाइंट से उड़ रहा है धूल, लोग परेशान

रैक प्वाइंट से उड़ रहा है धूल, लोग परेशान

जनकपुररोड स्टेशन पर बनाये गये अस्थायी रैक प्वाइंट से उड़ने वाले धूलकण ने शहरवासियों के जीवन में जहर घोल रहा है। रैक प्वाइंट से दिन रात माल ढुलाई कार्य में लगे सैकड़ो ंवाहन के आवाजाही से घर से लोगों को...

रैक प्वाइंट से उड़ रहा है धूल, लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 21 Nov 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जनकपुररोड स्टेशन पर बनाये गये अस्थायी रैक प्वाइंट से उड़ने वाले धूलकण ने शहरवासियों के जीवन में जहर घोल रहा है। रैक प्वाइंट से दिन रात माल ढुलाई कार्य में लगे सैकड़ो ंवाहन के आवाजाही से घर से लोगों को सड़क पर सुरक्षित चल पाना मुशिकल बन चुका है लेकिन, चंद लोगों के फायदे को लेकर पुपरी प्रशासन खामोशी के साथ तमाशबीन है। वाहनों की आवाजाही के कारण नगर पंचायत का अधिकांश सड़कें टूटकर बिखरने लगी है। आलम यह है कि रैक प्वाइंट शहर के लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है। पुपरी नागेश्वर स्थान, बसंत चौक होते हुये स्टेशन चौक तक जाने वाली सिंगल रोड पर लोगों को हमेशा जाम का सामना करना पड़ता है। जबकि, अन्य सड़कों का बुरा हाल बना हुआ है। गिट्टी कारोबारी के पहुंच के सामने प्रशासन व विभागीय अधिकारी भी लोगों की व्यथा को दरकिनार कर चुके हैं। पूर्व में पुपरी प्रशासन के द्वारा नगर में प्रवेश करने से पूर्व रैक प्वाइंट से चलने वाले वाहनों के लिये नियम निर्धारित की गई थी। वर्तमान में नियम को निजी फायदे के लिये दरकिनार कर दिया गया है। रेलबे की सड़क होकर वाहनों के आवागमन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी के माध्यम से रेल अधिकारियों को रैक प्वांइट से होने वाली क्षति व वायु प्रदूषण के वजह से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया जा चुका है। लेकिन, समस्या ज्यो का त्यों बना हुआ है। बहरहाल बिहार का सबसे प्रदूषित स्थान की श्रेणी में नगर पंचायत जनकपुररोड, पुपरी पहुंच चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें