ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपूर्वाभ्यास का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

पूर्वाभ्यास का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट गया हैं। मुख्य कार्यकम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को डीएम अभिलाषा कुमारी वर्मा व एसपी अनिल कुमार ने मुख्य समारोह की...

पूर्वाभ्यास का डीएम और  एसपी ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 25 Jan 2020 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट गया हैं। मुख्य कार्यकम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को डीएम अभिलाषा कुमारी वर्मा व एसपी अनिल कुमार ने मुख्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम व एसपी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया गया कि परेड व मार्च पास्ट में जिले की विभिन्न दस टुकड़ियां भाग ले रही है। जिला सशस्त्र पुलिस बल, जिला रक्षा वाहिनी, अग्निशाम दश्ता, एनसीसी आदि टुकड़ियां शामिल है। ये सभी टुकड़िया विगत कई दिनों से लगातार अभ्यास कर रही है। कार्यक्रम स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, समारोह स्थल की साज-सज्जा, ध्वज दंड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का दोनों पदाधिकारियों ने जायजा लिया। साथ हे बेहतर व्यवस्था के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इधर, गणतंत्रत दिवस को लेकर विभिन्न स्कूलों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में तिरंगा की दुकानें सज गई है। तिरंगा खरीदने क लिए छात्र-छात्राएं पहुंच रहे है। शहर से गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर दुकाने सजी है। जिसमें आकर्षक तिरंगा व बैच रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें